Pm Internship Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का शुरुआत हो चूका है, और इस योजना के तहत देश के लगभग 1 करोड़ युवाओं को निशुल्क इंटरशिप प्रदान किया जायेगा, बल्कि इसके बदले सभी युवाओं को सरकार के तरफ 4500 रूपये और जिस भी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे होंगे, उसके तरफ 500 रूपये की राशि हर महीने सभी कंडीडेट के खाते में भेजी जाएगी। इसके आलावा 6000 हजार रूपये अलग से सभी युवाओं को सरकार के तरफ से दी जाएगी, मिला जुला कर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से देश के युवाओं को बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है, तो यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करने हर महीने 5000 की राशि प्राप्त करना चाहते है, तो निचे आवेदन करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है,
Table of Contents
Pm Internship Yojana Apply Online
बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के तरफ से इंटर्नशिप योजना शुरू किया जा रहा है, और इस योजना हेतु देश के सभी 10वीं पास बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के बाद देश की 500 कंपनी सभी युवाओं को स्किल प्रदान करेगी, जिससे उनके भविष्य को और बेहतर बनाया जा सके, पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए भारत की 500 टॉप कंपनी हिस्सा ले रही है, जिससे युवाओं को हर क्षेत्र में स्किल सिखने का अवसर प्राप्त होगा, पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करे, और इस इंटर्नशिप के लिए कौन से उम्मीदवार पात्र है, आवेदन करने हेतु लगने वाले डॉक्यूमेंट आदि बेसिक जानकारी इस लेख में दी गई है, कृपया इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े
Pm Internship Scheme 2024-Overview
स्कीम नाम | Pm Internship Scheme |
शुरू किया | PM नरेंद्र मोदी द्वारा |
टोटल कंपनी | 500 |
कुल राशि | 4500 गवर्नमेंट + 500 कंपनी |
आवेदन तिथि | 12 अक्टूबर |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
देश | भारत |
वेबसाइट | pminternship.mca.gov.in |
READ ALSO-
Pm Internship Scheme Eligibility (पात्रता)
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है।
- केवल देश के बेरोजगार युवा पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
- 10वीं ,12वीं ,आईटीआई, डिप्लोमा पास उम्मीदवार इस इंटर्नशिप में भाग ले सकते है।
- कोई भी महिला पुरुष इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
- कंडीडेट की उम्र 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए,
- परिवार के किसी भी मेंबर की आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- कंडीडेट की शिक्षा और नौकरी फुल टाइम नहीं होनी चाहिए,
Pm Internship Scheme Benefits (फायदे)
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप के तहत सभी युवाओं को निम्नलिखित फायदे दिए जायेगे, जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध है।
- पीएम इंटर्नशिप स्कीम एनरोल करने के बाद सभी युवाओं को सबसे पहले 6,000 की राशि दी जाएगी।
- इस इंटर्नशिप के तहत हर महीने सभी कंडीडेट को गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के तरफ से 4500 की राशि दी जाएगी, और कंपनी के तरफ से 500 की राशि हर महीने दी जाएगी,
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के माध्यम से इन्शुरन्स कवरेज दिया जायेगा।
- कंडीडेट किसी भी क्षेत्र में स्किल सिख सकते है।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में कौन से सेक्टर उपलब्ध है?
यदि आप यह जानना चाहते है, की पीएम इंटर्नशिप स्कीम आवेदन करने के बाद कौन कौन से क्षेत्र में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है, तो इसकी लिस्ट निचे उपलब्ध है।
- सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट।
- गेम्स और ज्वेलरी।
- टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग।
- ट्रेवल & हॉस्पिटैलिटी और हेल्थ केयर।
- फार्मास्यूटिकल।
- एविएशन & डिफेन्स ।
- ऑटोमोटिव।
- सीमेंट & बिल्डिंग मैटेरियल्स।
- Retail & Consumer Durables.
- टेलीकॉम, जियो, वी, एयरटेल, बीएसएनएल,
- इंफ्रास्ट्रक्चर & कंस्ट्रक्शन ,
- आयल।
- गैस & एनर्जी।
- मेटल्स & माइनिंग ,
- बैंकिंग आदि प्रकार के सेक्टर उपलब्ध है,
Pm Internship Scheme Registration Document (आवेदन करने हेतु दस्तावेज)
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने हेतु निम्न प्रकार की दस्तावेज की जरुरत होगी जो इस प्रकार है।
- कंडीडेट का आधार कार्ड।
- एजुकेशन डॉक्यूमेंट।
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
Pm Internship Scheme Registration Date (आवेदन करने की तिथि)
पीएम इंटर्नशिप स्कीम आवेदन करने का पोर्टल 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खोला जायेगा, इसके बाद सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, पीएम इंटर्नशिप के लिए 5 सेक्टर में इंटरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है, आवेदन करने के बाद सभी उम्मीदवार का लिस्ट तैयार किया जायेगा, इसके बाद 27 अक्टूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक कंपनी अपने पसंद अनुसार उम्मीदवार का चयन करेगी, इसके बाद सभी उम्मीदवार को 5 प्रकार की इंटर्नशिप ऑफर दिया जायेगा, जिसे कंडीडेट अपने इच्छा अनुसार 15 नवंबर तक कंपनी के लिए इंटर्नशिप एक्सेप्ट कर सकते है। और फिर 2 दिसम्बर 2024 तक सभी कंडीडेट को इसके लिए चयन कर लिया जायेगा।
Pm Internship Scheme Registration कैसे करे?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।
- Step.1 सर्वप्रथम pminternship.mca.gov.in पर विजिट करे।
- Step.2 होम पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
- Step.3 मागि गई डिटेल्स फील करके प्रोफाइल पूर्ण करले।
- Step.4 अपनी सीवी जेनेरेट करे, अपने पसंद अनुसार कंपनी का सिलेक्शन करे,
- Step.5 महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
- Step.6 सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे।
- Step.7 अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
Note- इस प्रकार 12 अक्टूबर से आवेदन कर सकते है।
Pm Internship Yojana Apply Online FAQ’S
Q.1 Pm Internship योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी?
Ans-Pm Internship योजना के तहत सरकार 4500 रूपये और कंपनी 500 रूपये प्रदान करेगी।
Q.2 Pm Internship Yojana Apply Online कैसे करे
Ans- Pm Internship Yojana Apply ऑनलाइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
आवेदन लिंक | pminternship.mca.gov.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | pminternship.mca.gov.in |
Related Posts
- Ration Card E-Kyc: मात्र 2 मिनट में घर बैठे करे, और जाने केवाईसी के फायदे, नए पोर्टल में?
- Jio Diwali Offer: जियो ने लांच किया अब तक का सबसे धांसू प्लान 72 दिन होगी फ्री बाते, 2 GB डाटा रोज जल्द करे क्लेम?
- पीएम किसान योजना की 4000 रुपए की नई क़िस्त जारी, यहाँ से स्टेटस चेक करें
- पैन कार्ड के नए नियम हुए जारी, जाने क्या हुआ बदलाव PAN card New Rule
- यूपी पुलिस कांस्टेबल के कट ऑफ यहाँ देखें GEN, OBC, SC, ST