Aakash Chopra biography wikipedia ipl team salary hindi mai

128

Aakash Chopra biography wikipedia ipl team salary hindi mai > आकाश चोपड़ा का जन्म 19 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है आकाश चोपड़ा के पिता का नाम श्याम लाल चोपड़ा और मां का नाम सुनीता चोपड़ा है आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट और सात आईपीएल मैच खेले हैं आकाश चोपड़ा अब आपको स्टार स्पोर्ट पर commentry करते हुए देखे जा सकते हैं आकाश चोपड़ा राइट हैंड से बैटिंग करते थे और वह बेस्टमैंन ही है ,

Aakash Chopra Personal Information

Name Aakash Chopra
Born September 19, 1977
Agra, Uttar Pradesh
Age 43 years 182 days
Teams India, Delhi, Kolkata Knight Riders, Rajasthan, Rajasthan Royals, Himachal Pradesh
Nickname Aakash Chopra
Bat Style Right Handed Bat

 

Aakash Chopra birthplace and family

आकाश चोपड़ा का जन्म 19 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है आकाश चोपड़ा के पिता का नाम श्याम लाल चोपड़ा उनकी मां का नाम सुनीता चोपड़ा है आकाश चोपड़ा के फेवरेट बेस्टमैन विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी है जबकि उनके फेवरेट बोलर्स वार्न है और उनके फेवरेट क्रिकेटर कपिल देव है आकाश चोपड़ा की वाइफ का नाम आकशी माथुर है और आकाश चोपड़ा की बेटी का नाम आर्ना चोपड़ा है

Aakash Chopra age

आकाश चोपड़ा का जन्म 19 सितंबर 1977 को हुआ है और आकाश चोपड़ा की अभी उम्र 43 वर्ष है

Aakash Chopra height and weight

आकाश चोपड़ा की हाइट सेंटीमीटर में 178 सेंटीमीटर है और मीटर में 1.78 मीटर है और फ़ीट में अगर चोपड़ा की हाइट 5 फीट 10 इंच है और आकाश चोपड़ा का वजन 70 किलोग्राम है

Aakash Chopra wife name 

आकाश चोपड़ा की वाइफ का नाम आकशी माथुर है और आकाश चोपड़ा ने आकशी माथुर से शादी 2009 में की थी आकाश चोपड़ा के एक लड़की भी है जिसका नाम आर्ना चोपड़ा है

Aakash Chopra networth 

अभी के हिसाब से आकाश चोपड़ा की networth की बात की जाए तो आकाश चोपड़ा की नेटवर्थ 5 मिलियन यूएस डॉलर के आसपास है

Aakash Chopra commentary salary

आकाश चोपड़ा को कमेंट्री के लिए ₹6 लाख रूपर पर मैच फीस लेते हैं और सबसे महंगे कामैटर है आईपीएल में

Aakash Chopra instagram followers

आकाश चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 15 लाख फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 78 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 4273 पोस्ट शेयर की हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

Aakash Chopra twitter followers

आकाश चोपड़ा के ट्विटर पर 35 लाख फॉलोवर्स है और वह ट्विटर पर 252 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइंट सितंबर 2019 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 77000 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं आकाश चोपड़ा टि्वटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

Aakash Chopra youtube channel

आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर 25 लाख फॉलोअर हैं और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अभी तक 1520 वीडियो पोस्ट की है उनकी कई सारी वीडियो ट्रेंडिंग में भी जाती हैं आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल स्टार्ट 10 अगस्त 2011 में किया था

Aakash Chopra biography wikipedia ipl team salary hindi mai

Aakash Chopra ipl team

आकाश चोपड़ा आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे और आईपीएल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं और 2012 में भी वाह स्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं इसके बाद आकाश चोपड़ा ने आईपीएल से संन्यास ले लिया

Aakash Chopra ipl salary

  • TEAM :  Rajasthan Royals
  • SALARY (2011) : ₹ 3,000,000
  • NATIONALITY : India
  • TOTAL IPL INCOME : ₹ 7,200,000
  • IPL Salary Rank : 427

आकाश चोपड़ा को सन 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 लाख रुपए में खरीदा था इसके बाद 2009 और 2010 में आकाश चोपड़ा को किसी ने नहीं खरीदा और 2011 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ₹30 लाख रूपए में खरीद लिया और 2012 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रूपए में रिटर्न किया इसके बाद आकाश चोपड़ा को आईपीएल में कोई भी खरीदार नहीं मिला और उन्होंने आईपीएल करियर से संन्यास ले लिया

Aakash Chopra international debut

आकाश चोपड़ा ने अपना टेस्ट डेब्यू 8 अक्टूबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 8 मई 2008 को बेंगलुरु के खिलाफ किया था और आकाश चोपड़ा ने अपना आखिरी टेस्ट 26 अक्टूबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और लास्ट आईपीएल मैच 21 अप्रैल 2009 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था

Aakash Chopra Career Information

Test debut
vs New Zealand at Narendra Modi Stadium, Oct 08, 2003
Last Test
vs Australia at Vidarbha Cricket Association Ground, Oct 26, 2004
IPL debut
vs Royal Challengers Bangalore at Eden Gardens, May 08, 2008
Last IPL
vs Punjab Kings at Kingsmead, Apr 21, 2009

Aakash Chopra test runs and career

Aakash Chopra test debut > आकाश चोपड़ा ने अपना टेस्ट डेब्यू 8 अक्टूबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में आकाश चोपड़ा ने पहली पारी में 116 बॉल में 42 रन की पारी खेली थी जिसमें 4 चौके शामिल थे जबकि दूसरी पारी में आकाश चोपड़ा ने 77 बॉल में 36 रन की पारी खेली थी जिसमें 2 चौके शामिल थे और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था

Aakash Chopra test runs > आकाश चोपड़ा 10 टेस्ट मैच खेल नहीं है जिनकी 19 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 437 रन टेस्ट करियर में बनाए हैं उनका बेस्ट टेस्ट मैच में 60 रहा है और उनका एवरेज 23 का रहा है और स्ट्राइक रेट उनका 34 का रहा है उन्होंने अपने टेस्ट करियर में  दो अर्धशतक के साथ उन्होंने 49 चौके भी लगाए हैं
Aakash Chopra last test match retirement > आकाश चोपड़ा ने अपना आखिरी टेस्ट 26 अक्टूबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था इस टेस्ट मैच में आकाश चोपड़ा ने पहली पारी में 42 बॉल में 9 रन बनाए थे जिसमें 2 चौके शामिल थे जबकि दूसरी पारी में आकाश चोपड़ा ने 16 बॉल में 1 रन बनाए थे और यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 342 रन से जीत लिया था आकाश चोपड़ा ने टेस्ट से रिटायरमेंट 6 फरवरी 2015 को ली और उन्होंने फाइनली अनाउंस कर दिया कि अब वाह इंडिया के लिए टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले
Aakash Chopra ipl runs and career
Aakash Chopra ipl debut > आकाश चोपड़ा ने अपना आईपीएल डेब्यु 8 मई 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन में किया था इस मैच में आकाश चोपड़ा ने 5 बॉल में 2 रन की पारी खेली थी और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 रन से जीत लिया था
Aakash Chopra ipl runs > आकाश चोपड़ा ने आईपीएल में सात मैच खेले हैं जिनकी 6 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 53 रन बनाएं उनका बेस्ट स्कोर 24 रहा है और उनका एवरेज 8.4 का रहा है और स्ट्राइक रेट उनका 74 का रहा है उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 7 चौके लगाए हैं
Aakash Chopra last ipl match retirement > आकाश चोपड़ा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 21 अप्रैल 2009 को पंजाब के खिलाफ खेला था और इस मैच में आकाश चोपड़ा ने बैटिंग नहीं की थी और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 रन से जीत लिया था

Aakash Chopra career stats

Aakash Chopra Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 10 7
Inn 19 6
Runs 437 53
Avg 23.0 8.83
SR 34.6 74.65
HS 60 24
NO 0 0
100s 0 0
50s 2 0
4s 49 7
6s 0 0
Aakash Chopra Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 10 7
Inn
Balls
Runs
Wkt
BBI
BBM
Eco
Avg
5W
10W

 

final word Aakash Chopra biography wikipedia ipl team salary hindi mai

दोस्तों हमने हमारी इस आर्टिकल Aakash Chopra biography wikipedia ipl team salary hindi mai में आपको आकाश चोपड़ा के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts