bharatpe se loan kaise le | bharat pe kya hai | bharatpe customer care number

107

bharatpe se loan kaise le > दोस्तों अगर आप ऑनलाइन loan लेने की सोच रहे हैं या फिर आप bharatpe के बारे में जानना चाहते हैं कि bharatpe हम किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको bharatpe से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे bharatpe क्या है bharatpe किस प्रकार काम करता है bharatpe इंटरेस्ट रेट क्या है और bharatpe का फाउंडर कौन है और हम bharatpe लोन किस प्रकार ले सकते हैं इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट रहती है यह सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में देखने को मिलेगी

bharat pe loan app kya hai

bharatpe एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते हैं और उनका रिसीव कर सकते हैं इसके अलावा bharatpe से आप लोन भी ले सकते हैं bharatpe पहली एप्लीकेशन था जिसके माध्यम से आप किसी भी दूसरी ऑनलाइन एप्लीकेशन से पेमेंट रिसीव कर सकते थे जैसा कि फोन पे और गूगल पे में ऐसी सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी पहले अगर आपके पास फोन पे है तो सामने वाला फोन पे से ही पेमेंट भेज रिसीव कर सकता था

लेकिन bharatpe ने यह सुविधा सबसे पहले स्टार्ट की थी bharatpe के फाउंडर अश्लील ग्रोवर है जो अभी भारत पे के साथ काम नहीं करते bharatpe काफी ज्यादा सक्सेसफुल एप्लीकेशन रहा है क्योंकि इसमें लोन की सुविधा भी देखने को मिलती है अगर आप एक बिजनेस को रन करते हैं और आप bharatpe का इस्तेमाल करते हैं तो आप bharatpe से लोन काफी आसानी से ले सकते हैं

bharatpe app ke benifits

अगर आप bharatpe का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कई सारे फायदे आपको देखने के मिलते हैं जैसा की सबसे पहला फायदा यह है कि इस लोन में आप 7 लाख तक का लोन ले सकते हैं यह आपके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और केवाईसी के आधार पर मिलता है अगर आपका ट्रांजैक्शन अच्छा है तो आप bharatpe से 7 लाख तक का लोन ले सकते हैं जो की काफी अच्छा है

  • अगर आप लोन को emi से चूकना चाहते हैं तो आप रोज ईएमआई के द्वारा भुगतान कर सकते हैं
  • bharatpe intrest रेट  22 परसेंट से 33 परसेंट के बीच रहता है जो थोड़ा ज्यादा हो सकती है
  • भारत पे अगर आप लोन लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई से गारंटी दिलाने की जरूरत नहीं पड़ती आप बगैर गारंटी के  लोन ले सकते हैं
  • भारत पे से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का इनकम प्रूफ भारत पे पर  अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती और इस पर 100% डिजिटल प्रोसेस होता है लोन लेने के लिए आपको फिजिकल कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होती
  • भारत पे आपको किसी भी प्रकार का हिडेन चार्जेस लोन लेते समय नहीं देना होता इसमें दो परसेंट परचेसिंग फीस लगती है जो आपको पहले ही बता दी जाती है
  • अगर आप bharatpe से लोन लेते हैं और भुगतान समय पर करते हैं तो आपका सिविल स्कोर बढ़ जाएगा और क्रेडिट लिमिट भी बढ़ जाएगी
  • भारत पे आपको ज्यादा से ज्यादा 36 महीने का समय मिलता है आपके लिए गए लोन को चुकाने के लिए जो भी लगभग तीन बर्ष होता है
  • भारत पे एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव है यानी कि इसमें फ्रॉड होने के चांस न के बराबर है

 

eligibility for bharatpe loan

अगर आप भारत पे से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता होना जरूरी है जिसके आधार पर भारत पे  या किसी भी बैंक के एप्लीकेशन आपको लोन देती है

  1. अगर आप bharatpe से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास भारतीय नागरिकता होना जरूरी है अगर आप भारत के स्थाई सदस्य नहीं है तो आपको भारत पे की तरफ से लोन नहीं दिया जाएगा
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप भारत पे लोन नहीं ले सकते इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर 700 के ऊपर होना चाहिए सिविल स्कोर चेक करने के कई सारे एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपना सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं
  3. आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप इसमें लोन लेते समय केवाईसी नहीं कर पाएंगे क्योंकि जिस आधार कार्ड का आप इस्तेमाल करते हैं उस पर ओटीपी भेजी जाती है जिसके आधार पर उसको वेरीफाई किया जाता है
  4. आपके पास भारत पे का बिजनेस अकाउंट होना चाहिए क्योंकि यह बिजनेस पर लोन देता है और अगर आपका अकाउंट भारत पे बिजनेस में नहीं है तो आपको लोन नहीं दियाजाएगा

 

bharatpe dacument requirment

भारत पे से लोन लेने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जैसा कि आपके पास एक फोटो आईडी प्रूफ होना जरूरी है इसके अलावा आपके पास एक आधार कार्ड होना जरूरी है और आपका अकाउंट बिजनेस अकाउंट भारत पे पर होना भी जरूरी है आपके पास आपका बिजनेस का जीएसटी है तो आपको और भी बेनिफिट मिल जाएगा

bharatpe loan interest rate

भारत पे पर इंटरेस्ट रेट 22 से 33% तक सालाना होता है जो की काफी ज्यादा है अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 14 से 15 परसेंट में बैंक काफी आसानी से लोन दे देता है इसके अलावा अगर आप ₹100000 का लोन लेते हैं तो उसमें दो परसेंट प्रोसेसिंग फीस लगती है जो की एक लाख पर ₹2000 होती है अगर आप समय पर पेमेंट नहीं करते तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज लगता है

bharatpe customer care number

भारत पे का कस्टमर केयर नंबर या +918882555444 है जिसकी मदद से आप bharatpe से संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा आप इन्हें ईमेल भी कर सकते हैं ईमेल अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप इसमें लाइव चैट भी कर सकते हैं

bharatpe se loan kaise le final word

दोस्त हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको bharatpe se loan kaise le के  बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts