Irfan Pathan Biography In Hindi / Irfan Pathan का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

591

Irfan Pathan Biography In Hindi > दोस्तों आज हम भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक इरफान पठान के बारे में बात करने जा रहे हैं किस तरह बहा भारत के लिए कपिल देव के बाद सबसे ज्यादा बेहतरीन ऑलराउंडर है और उन्होंने भारत को कई मौकों पर जीत भी दिलाई है और इरफान पठान भारत के लिए ओपनिंग से लेकर सात नंबर तक बैटिंग करने वाले पहले ऑलराउंडर है और उन्हें हर पोजीशन पर बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में ही कई अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी छाप भारतीय क्रिकेट में छोड़ दी और 2005 के बाद उन्होंने अचानक अपनी स्विंग को खो दी थी जिसके बाद उनका खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था

इरफान पठान का जन्म स्थान और परिवार

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था और यह मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे और बैटिंग भी करते थे और यह टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे इनके एक भाई भी है जिनका नाम यूसुफ पठान है और वह भी एक शानदार क्रिकेटर है और वह भी इनकी तरहा ऑलराउंडर है और स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बैटिंग में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इरफान पठान का परिवार मस्जिद में रहकर गुजारा करता था और इनके पिता महमूद खान मस्जिद में काम किया करते थे और इरफान पठान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था

 इरफान पठान की उम्र

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को हुआ था और इनकी उम्र 37 साल है

 इरफान पठान शिक्षा

इरफान पठान ने अपनी शुरुआती शिक्षा में सेकेंडरी स्कूल बड़ौदा से ही प्राप्त की है वहीं पर इरफान पठान क्रिकेट खेला करते थे और इन्हें शुरुआत में बॉलिंग करने का काफी शौक था इन्होंने फिर अपनी बैटिंग पर भी ध्यान देना चालू किया और यह बॉलिंग और बैटिंग दोनों करने में सक्षम हो गए

 Irfan Pathan personal life

इरफान खान के पिता का नाम महमूद खान है और इरफान पठान की मां का नाम शमीम बानू है और इनके भाई का नाम यूसुफ पठान है और इनकी एक बहन भी है जिनका नाम शगुफ्ता पठान है और इरफान पठान ने सन 2016 में सपा बैग से शादी की और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान खान पठान है

irfan pathan wife

इरफान पठान की पत्नी का नाम सफा बैग है और उन्होंने 2016 में सपा में एक से शादी की है और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान खान पठान हैं

irfan pathan income

इरफान पठान की सम्पत्ति लगभग 51 करोड़ है और इन्हें हर साल  ₹20000000 की इनकम होती है

irfan pathan hat-trick

इरफान पठान ने टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया है और उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया है

irfan pathan cars

इरफान पठान को कार खरीदने का काफी शौक है और वह लग्जरी कारों में घूमना पसंद करते हैं और उनके पास कारों का एक कलेक्शन भी है और वह उन्ही वीआईपी कारों से घूमने अक्सर जाते हैं

Irfan Pathan Bio,Age, Career, Wife, Family, IPL 2020, Record, Wiki

पूरा नाम इरफान पठान (Irfan Patham)
पिता का नाम महमूद खान पठान
माता का नाम समीमबानू पठान
जन्म दिनांक (Birth) 8-10-1984
जन्म स्थान (Birth Place) बड़ौदा, गुजरात
परिवार (Family) माता, पिता, 1 बड़ा भाई 1 छोटी बहन
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) ज्ञात नहीं
धर्म (Region) मुस्लिम
जाति (Cast) पठान
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) बाँए हाथ के आलराउंड खिलाड़ी
घरेलु टीम (Home Team) गुजरात
कोच (Coach) दत्ता गायकवाड़

Irfan Pathan Biography In Hindi / Irfan Pathan का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

Irfan Pathan test debut 

इरफान पठान ने अपना पहला टेस्ट मैच 12 दिसंबर 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस मैच में पहली पारी में 27 ओवर में 136 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और उन्होंने बैटिंग में 13 बॉल में 1 रन बनाया था और उन्हें दूसरी इनिंग में इरफान पठान ने 7 ओवर में 24 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और दूसरी इनिंग में इरफान पठान ने बैटिंग में उन्हें मौका नहीं मिला था और यह मैच इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया था

Irfan Pathan test career run and wicket 

इरफान पठान ने अपना आखिरी टेस्ट 3 अप्रैल 2008 को खेला था और इस टेस्ट में पठान ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे जबकि उन्होंने पहली पारी में 22 ओवर में 85 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था जबकि इरफान पठान ने दूसरी पारी में 43 रन की नाबाद पारी खेली थी और उन्हें दूसरी पारी में बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच साउथ अफ्रीका ने इनिंग और 90 रन से जीत लिया था

Irfan Pathan test career run and wicket 

इरफान पठान ने 29 टेस्ट की 40 इनिंग में 1145 रन बनाए हैं और उनका best 102 run है और उन्होंने एक शतक भी लगाया है जबकि उनके नाम एक शतक हैं और उन्होंने 29 टेस्ट मैच की 54 पारी में 100 विकेट लिए हैं जबकि उनका बेस्ट 59 रन देकर सात विकेट है और उन्होंने पांच बार सात विकेट लिए हैं वह  दो बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं

Irfan Pathan odi debut 

इरफान पठान ने अपना odi डेब्यू जनवरी 9 2004 में किया था और इरफान पठान ने अपने पहले मैच में 3 रन बनाए थे जबकि उन्होंने बॉलिंग में 10 ओवर में 61 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और इरफान पठान ने अपने आखिरी ओडीआई में 4 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था और इस मैच में पठान ने 29 रन की नाबाद पारी खेली थी और इस मैच में इरफान पठान ने 10 ओवर में 101 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे

Irfan Pathan test career run and wicket 

इरफान पठान ने 120 ओडीआई की 87 इनिंग में 1544 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 87 रहा है और पांच अर्धशतक लगाए हैं जिनमें 142 छक्के और 37 चौके शामिल हैं और इरफान पठान ने 120 मैच की 118 इनिंग में 173 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट पांच विकेट 27 रन देकर है

Irfan Pathan t20 debut 

इरफान पठान ने अपना पहला t20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 26 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था वह यह मैच इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था इरफान पठान ने अपना आखिरी मैच 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इस मैच में पठान को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था जबकि बोलिंग में इरफान पठान ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया था और यह मैच इंडिया ने 1 रन से जीत लिया था

Irfan Pathan t20  career run and wicket 

इरफान पठान ने 24 टी20 मैच की 14 इनिंग में 172 रन बनाए हैं और उनका best स्कोर 33 रहा है और टी-20 की 24 मैच की 23 इनिंग में उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 16 रन देकर तीन विकेट है

Irfan Pathan ipl debut 

इरफान पठान ने अपना आईपीएल debut 19 अप्रैल 2008 को चेन्नई के खिलाफ किया था और इस मैच में पठान ने 4 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे और बैटिंग में इरफान पठान ने 5 बॉल में 3 रन बनाए थे और यह मैच चेन्नई सुपर किंग में 33 रन से जीत लिया था पठान ने अपना आखिरी आईपीएल में 29 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था और इस मैच में पठान ने 2 रन बनाए थे और बॉलिंग में इरफान पठान ने इस मैच  में 26 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और यह मैच मुंबई इंडियंस सुपर ओवर में जीत लिया था

Irfan Pathan ipl career run and wicket 

इरफान पठान ने 103 आईपीएल मैच की 82 इनिंग में 1139 रन बनाए हैं और उनका best score 60 run hai जबकि इरफान पठान ने 103 मैच की 101  इनिंग में 80 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 24 रन देकर तीन विकेट है

Batting Career Summary stats 

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 29 40 5 1105 102 31.57 2076 53.23 1 0 6 131 18
ODI 120 87 21 1544 83 23.39 1941 79.55 0 0 5 142 37
T20I 24 14 7 172 33 24.57 144 119.44 0 0 0 9 7
IPL 103 82 29 1139 60 21.49 946 120.4 0 0 1 87 37

Bowling Career Summary stats 

M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 29 54 5884 3226 100 7/59 12/126 3.29 32.26 58.84 7 2
ODI 120 118 5855 5143 173 5/27 5/27 5.27 29.73 33.84 2 0
T20I 24 23 462 618 28 3/16 3/16 8.03 22.07 16.5 0 0
IPL 103 101 2043 2649 80 3/24 3/24 7.78 33.11 25.54 0 0

Irfan Pathan Biography In Hindi / आर्टिकल कैसा लगा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Irfan Pathan Biography In Hindi में आपको इरफान पठान के जीवन के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Next articleVVS Laxman wikipedia biography ipl salary hindi mai
meena manoj
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं