money view se loan kaise le ₹5 लाख तक का लोन कैसे लें ? सारी जानकारी हिंदी मे

114

money view se loan kaise le > दोस्तों अगर आपको पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है और आप बहुत ज्यादा परेशान है तो आपकी परेशानी अब दूर हो जाएगी क्योंकि money view एप्लीकेशन से आप घर बैठे तुरंत लोन ले सकते हैं

इसमें आपको किसी भी प्रकार का extra चार्ज नहीं लगता केवल आपको केवाईसी करनी होती है money view app पर जाकर आप अपने सिविल स्कोर के आधार पर 5000 से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं अगर आप भी लोन लेने की

money view se loan kaise le ₹5 लाख तक का लोन कैसे लें ? सारी जानकारी हिंदी मे

सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको money view से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे जैसा की money view  कैसे काम करता है money view से हम किस प्रकार लोन ले सकते हैं

money view app kya hai 

money view एप्लीकेशन एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे एक एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकते हैं इसमें केवल आपको आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा केवाईसी करनी होती है और आप अपने सिविल स्कोर से

लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड app है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 की है और इसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसमें कई सारे लोन से संबंधित अवार्ड भी जीते हैं यह काफी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है

money view app लोन के लिए पात्रता

  • money view एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रता का होना जरूरी है अगर आपके पास यह सारी योगिता है तो आप घर बैठे इससे लोन ले सकते हैं
  • सबसे पहले नंबर पर अगर आप money view एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं तो आपकी उम्र  21 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • आपके पास कोई जॉब होना चाहिए जिसकी मंथली इनकम 13000 से ज्यादा होना चाहिए अगर आप जॉब नहीं करते और आप बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस में महीने के 15000 से ज्यादा का प्रॉफिट होना चाहिए
  • आपकी इनकम आपके बैंक अकाउंट में आना चाहिए क्योंकि इसमें साड़ी प्रोसेस ऑनलाइन होती है और money view एप में आपको 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होता है
  • आपका सिबिल स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर नेगेटिव में ₹650 से कम है तो यह एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देती अगर आपका सिविल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपके लिए यह एप्लीकेशन 5 लाख तक का लोन भी दे सकती है

money view app लोन dacument 

money view एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नही है तो आप लोन नहीं ले सकते हैं अगर आपके पास यह  है तो आपको इससे लोन नहीं मिल सकता

  1. आज के समय में भारत के हर नागरिक के पास आधार कार्ड है और money view एप्लीकेशन भी लोन देने के लिए सबसे पहले केवाईसी के लिए आपका आधार कार्ड मांगती है और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी और उस ओटीपी के द्वारा आपका आधार कार्ड वेरीफाई किया जाएगा
  2. आधार कार्ड के बाद सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट अभी के समय में पैन कार्ड है आपके पास आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड का होना भी जरूरी है और आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम same होना चाहिए अगर किसी भी प्रकार की नाम में मिस्टेक है तो आपको पहले इसे सही करना चाहिए इसके बाद लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए
  3. आपको बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की एक कॉपी भी अपलोड करनी होती है और वह बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए और उसे बैंक अकाउंट में आपने लास्ट 3 महीने में कुछ ट्रांजैक्शन भी किया हो अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी जॉब की सैलरी इस अकाउंट में आना चाहिए
  4. इसके अलावा आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है क्योंकि आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपका अमाउंट इस बैंक अकाउंट में भेजा जाता है जो आप इसमें ऐड करते हैं

money view app इंटरेस्ट रेट व अन्य charges

money view एप्लीकेशन में आपको 13% से 36 परसेंट के बीच intrst देखने को मिलता है यह ब्याज आपका लोन और आपके सिविल स्कोर के ऊपर डिपेंड करता है की आपको कितना ब्याज देना है

money view app loan process 

अगर आप money view एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको कुछ प्रक्रिया करनी पड़ेगी जो कि इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर मनी व्यू एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है
  • इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा इसमें केवाईसी करनी होगी जब आप इसमें केवाईसी कर देते हैं इसके बाद आपको लिखा दिख जाएगा आप लोन के लिए eligble हैं या नहीं है अगर आप लोन के लिए eligble हैं तो आपके सामने मिनिमम और मैक्सिमम अमाउंट आ जाएगा कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है इसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं
  • जब इसमें आप सारी केवाईसी वगैरा कंप्लीट कर देते हैं इसके बाद आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है और आपके डॉक्यूमेंट वगैरह को वेरीफाई किया जाता है जब kyc वेरीफाई हो जाते हैं तो आपका अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
  • money view लोन एप्लीकेशन काफी  ट्रस्टेड एप्लीकेशन है और इसके प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है ओऱ इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इसकी प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग है और इस एप्लीकेशन को आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड किया है आप घर बैठे-बगैर किसी परेशानी के इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकते हैं

money view se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको money view एप्लीकेशन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts