PMKVY 4.0 Online Registration 2024: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के सभी बेरोजगार युवाओं को फ्री में रोजगार और कई रोजगार के सम्बंधित फ्री में ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है, ताकि देश के सभी बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाया जा सके। तो यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है, और अपने जिले में ही नौकरी करना चाहते है, तो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत घर बैठे अपने स्किल के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, और नौकरी पाने के तलाश को समाप्त कर सकते है, पीएम कौशल विकास योजना के तहत और भी ढेरो फायदे देश के गरीब परिवारों को पहुचाये जा रहे है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ चेक कर सकते है।
Table of Contents
PMKVY 4.0 Online Registration 2024
पीएम कौशल विकास योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया जा रहा है, और यह काफी लोकप्रिय योजना है, इस योजना के तहत अब तक लाखो बेरोजगार युवाओं को नौकरी और फ्री में ट्रंनिंग भी मुहैया कराया जा चूका है, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तरफ से गांव-कस्बे आदि जगहों पर सेंटर भी खोला गया है, जितने भी उम्मीदवार इस लेख को पढ़ रहे है, वह ऑफलाइन भी अपने नजदीकी पीएम कौशल विकास सेंटर पर विजिट करके आवेदन कर सकते है, और इसके बाद अपने इच्छा अनुसार कोर्स सेलेक्ट करके ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सकते है। फिर सेंटर के माध्यम से सभी उम्मीदवार को नौकरी भी अवगत कराया जायेगा, और आप चाहे तो ऑनलाइन भी कर सकते है,
PM Kaushal Vikas Yojana 4.0-Overview
स्कीम नाम | PMKVY 4.0 |
शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
कुल कोर्स | 780 |
जॉब के प्रकार | प्राइवेट |
अप्लाई प्रोसेस | ऑनलाइन |
देश | इंडिया |
केटेगरी | योजना |
वेबसाइट | https://www.pmkvyofficial.org |
READ ALSO-
Note- पीएम कौशल विकास योजना के तरफ से निम्नलिखित प्रकार के जॉब प्रोवाइड किये जाते है, इस लेख में PMKVY 4.0 रजिस्ट्रेशन कैसे करे, और पीएम कौशल विकास योजना जॉब के लिए आवेदन कैसे करे। बताया गया है, सभी उम्मीदवार अपने जिले में ही नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है, जिसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ना जरुरी है।
PMKVY 4.0 Eligibility 2024 (पात्रता)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पात्रता इस प्रकार है,
- सभी युवा को देश का मूल निवासी होना चाहिए।
- स्कूल कॉलेज पास विद्यार्थी यहाँ टर्निंग ले सकते है।
- उम्मीदवार का उम्र सीमा 15–45 वर्ष होना चाहिए।
- अधिक जानकारी के एक बार ऑफिसियल वेबसाइट अवश्य चेक करे।
PMKVY 4.0 Benefits 2024 (फायदे)
पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत सरकार के तरफ निम्नलिखित फायदे मुहैया कराये जाते है, जो इस प्रकार है।
- पीएमकेवीवाई 4.o द्वारा फ्री ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रूपये दिए है।
- कंडीडेट यहाँ एनरोल करके फ्री में किसी भी प्रकार की टैनिंग प्राप्त कर सकते है,
- बेरोजगार युवा नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।
- पीएमकेवीवाई 4.o ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जायेगा, जिसका मान्य पुरे देश में है।
- पीएमकेवीवाई के तहत सब कुछ फ्री में प्रदान किया जाता है,
PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 Registration के लिए जरुरी दस्तावेज (Document)
पीएमकेवीवाई 4.0 रजिस्ट्रेशन करने हेतु, और जॉब अप्लाई करने के लिए इन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है।
- कंडीडेट का आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- मार्कशीट।
- जॉब के लिए रिज्यूम आदि आवश्यकता अनुसार।
PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 Registration कैसे करे
जॉब अप्लाई करने से पहले पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका कम्पलीट प्रोसेस इस प्रकार है,
- Step.1 सर्वप्रथम कौशल विकास की ऑफिसियल वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर जाना होगा।
- Step.2 होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
- Step.3 लर्नर पार्टिसिपेट पर क्लिक करे।
- Step.4 मोबाइल नंबर दर्ज करे, ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे, फिर पासवर्ड क्रिएट करे।
- Step.5 e–kyc पूरा करने के लिए ओटीपी का ऑप्शन सेलेक्ट करे।
- Step.6 आधार नंबर दर्ज करे, फिर एग्री पर क्लिक करे, इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे।
- Step.7 आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करे।
- इस प्रकार सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।
PM Kaushal Vikas Yojana Job Apply ऐसे करे?
पीएम कौशल विकास योजना के तहत जॉब अप्लाई करने के लिए इन स्टेप का पालन कर सकते है।
- जॉब हेतु आवेदन करने के लिए जॉब एक्सचेंज पर क्लिक करे।
- यहाँ जिस सेक्टर में जॉब चाहते है, उसका सिलेक्शन करे , लोकेशन सेलेक्ट करे जहाँ जॉब करना चाहते है।
- जिस रेंज में सैलरी चाहते है उसका भी सिलेक्शन कर सकते है।
- इसके बाद जिस भी वेकन्सी के लिए आवेदन करना चाहते है, जॉब पर क्लिक करके Apply now पर क्लिक करे।
- आवेदन करने से पहले जॉब डिस्क्रिप्शन चेक कर ले।
- इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करे सभी डिटेल्स को फील करके आवेदन कर सकते है। या फिर आपको कॉन्टेक्ट नंबर मिल जायेगा, जहां सम्पर्क करके भी जॉब अप्लाई कर सकते है।
PMKVY 4.0 Online Registration FAQ’S
Q.1- PMKVY 4.0 रजिस्ट्रेशन कैसे करे।
Ans- PMKVY 4.0 रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
Q.2 – PMKVY 4.0 के तहत जॉब के लिए आवेदन कैसे करे।
Ans- PMKVY 4.0 जॉब अप्लाई करने के लिए ऊपर बताया गया है।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक | skillindiadigital.gov.in |
kvk | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | skillindiadigital.gov.in |
Related Posts
- सिर्फ इनको मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी pm awas yojana 2024
- सिर्फ इनको मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी
- गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब से ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर LPG Cylinder Subsidy Yojana 2024
- GDS 3rd Merit List Out: खुशखबरी, जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट दिन समय कन्फर्म, इतने बजे जारी होगा, यहाँ करे डाउनलोड?
- रसोई गैस की कीमत में हुई बढ़ोतरी, आज से जाने नए दाम LPG Gas Price Today