Suryakumar Yadav biography in hindi / सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

125

Suryakumar Yadav biography in hindi  दोस्तों आज हम भारत के एक बेहतरीन बेस्टमैन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में धुआंधार बैटिंग से कई बार मुंबई इंडियन ko मैच जिताए हैं और यह पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे लेकिन यह बाद में मुंबई इंडियंस में आ गए और मुंबई इंडियंस ने जिस तरह से उन्होंने तबाही मचाई है इनके सामने बड़े से बड़े बॉलर भी फेल है आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की बायोग्राफी अगर आप सूर्यकुमार यादव के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको शिव कुमार यादव से संबंधित जानकारी देंगे हिंदी में

Suryakumar Yadav biography in hindi

सूर्य को रामकुमार यादव का जन्म 1990 में 14 सितंबर को मुंबई में हुआ था और इनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था सूर्यकुमार यादव को बचपन से ही क्रिकेट का और बैडमिंटन का काफी शौक था और उन्होंने इन दोनों में  से आखिरकार क्रिकेट को चुना और उनकी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मुंबई में पूरी हुई है और उन्होंने पिल्लई कॉलेज आफ आर्ट्स कमर्स एंड साइंस से बीकॉम की डिग्री हासिल की है और स्कूल के समय में ही क्रिकेट खेलते थे उस स्कूल की टीम के कैप्टन भी थे

पूरा नाम सूर्यकुमार यादव
पिता का नाम अशोक कुमार यादव
माता का नाम सपना यादव
जन्म दिनांक (Birth) 14/09/1990
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र
परिवार (Family) माता-पिता, पत्नी
पत्नी (Wife) देविशा शेट्टी
शादी की दिनांक( Marriage Date) 7 जुलाई 2016
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) स्नातक(B.COM)
धर्म (Region) हिन्दू
जाति (Cast) यादव
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) ‘लेग ब्रेक गेंदबाज
घरेलु टीम (Home Team) मुंबई
कोच (Coach) —-

 सूर्यकुमार यादव जन्म स्थान और फैमिली

सूर्य कुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था और इनके पिता का नाम अशोक कुमार यादव है और वाह एक इंजीनियर है और सूर्यकुमार यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और सूर्य कुमार यादव की मां एक ग्रहणी है और सूर्य कुमार को टैटू बनवाने का भी बड़ा शौक है सूर्य कुमार ने बचपन से ही क्रिकेट सीखना चालू कर दिया था और सूर्य कुमार यादव के बचपन के कोच विनोद कुमार यादव हैं और उन्होंने अपनी कोचिंग अपने चाचा से ही ली थी

 सूर्यकुमार यादव वाइफ नेम

सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम देवीशा शेट्टी है और सूर्य कुमार यादव ने इनसे शादी सन 2016 में की थी और यह देखने में काफी खूबसूरत है और यह इन दोनों की लव मैरिज थी

surya kumar yadav wife age

सूर्यकुमार यादव की वाइफ की उम्र 27 साल है और उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था

surya kumar yadav age

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था और उनकी उम्र 30 वर्ष है

surya kumar yadav family

सूर्यकुमार यादव की फैमिली में उनके पिता अशोक कुमार और उनकी माँ सपना यादव और उनकी पत्नी देवीशा सेट्टी है

suryakumar yadav hometown

सूर्य कुमार यादव के पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन वह मुंबई महाराष्ट्र में रहते हैं और सूर्य कुमार यादव का जन्म मुंबई में ही हुआ है

surya kumar yadav net worth

सूर्यकुमार यादव की नेटबर्थ  2 मिलियन है और उन्हें मंथली इनकम 10 से 15 लाख रुपए होती है और अगर यह इंडियन रुपए में बात की जाए तो उनकी टोटल ₹150000000 है और उनको सारी इनकम क्रिकेट से ही होती है इसके अलावा उनका कोई दूसरा बिजनेस नहीं है

suryakumar yadav father name

शिव कुमार यादव के पिता का नाम अशोक कुमार यादव है और उनकी मां का नाम सपना यादव है और उनकी पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है

suryakumar yadav instagram

सूर्यकुमार यादव के इंस्टाग्राम पर 900000 फॉलोअर हैं और वह इंस्टाग्राम पर 338 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अभी तक 748 पोस्ट शेयर की है

suryakumar yadav twitter

सूर्यकुमार यादव के ट्विटर पर $431000 से और उन्होंने ट्विटर जॉइन जनवरी 2012 में किया था और ट्विटर पर वह 171 लोगों को फॉलो करते हैं

suryakumar yadav career

सूर्यकुमार यादव ने अपना आईपीएल डेब्यु 6 अप्रैल 2012 को किया था और उन्होंने अपने पहले मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेला था इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कोई भी रन नहीं बनाया था और वह बगैर खाता खोले 0 रन पर आउट हो गए थे और यह मैच उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ खेला था और पुणे वारियर्स ने यह मैच 28 रन से जीत लिया था सूर्य

Suryakumar Yadav biography in hindi / सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स

कुमार यादव ने अपना आखिरी मैच 10 नवंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था और इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने 50 बॉल में 65 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल थे और यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 2020 का आईपीएल का फाइनल था और उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था

suryakumar yadav ipl  career

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आईपीएल में 101 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 86 इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है और सूर्यकुमार यादव 19 बार नॉट आउट आए हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल में 2024 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 79 का रहा है जबकि उनका एवरेज 30 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है और उन्होंने अभी तक आईपीएल में 11 शतक लगाए हैं और उन्होंने आईपीएल में 221 चौके और 58 छक्के भी लगाए हैं कुमार यादव की बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने 101 मैच की एक इनिंग में बॉलिंग की है जिसमें उन्होंने 1 ओवर किया था और 6 रन दिए थे इस मैच में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और उन्होंने अभी तक आईपीएल में मात्र एक ही मैच में बॉलिंग की है

Batting Career Summary statas

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
IPL 101 86 19 2024 79 30.21 1504 134.57 0 0 11 221 58

Bowling Career Summarya statas

M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
IPL 101 1 6 8 0 0/8 0/8 8.0 0.0 0.0 0 0

 

suryakumar yadav indian team 

सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में  खेलने का मौका मिलेगा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में चुना गया है और अब बाह टीम इंडिया के लिए भी मैच खेलते हुए नजर आएंगे उनके 2020 के आईपीएल प्रदर्शन के बाद उनका सिलेक्शन हुआ है उन्होंने 2020 के आईपीएल में बेहतरीन रन बनाए थे जिसके कारण उन्हें उसका फायदा अब टीम इंडिया में मैच खेलकर मिल रहा है

Suryakumar Yadav biography in hindi /आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Suryakumar Yadav biography in hindi  में आपको बताया है सूर्य कुमार यादव के बारे में उनके घर कहां पर है उनके माता-पिता के बारे में उनका आईपीएल करियर और उनकी वाइफ के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts