Abua Awas Yojana Payment Check: अबुआ आवास योजना झारखण्ड सरकार की एक प्रमुख पहल है, इस योजना के तहत सभी गरीब असहाय परिवार को घर बनवाने के लिए सरकार मदद करती है, तो यदि आपने भी अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि हालही में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से अबुआ आवास योजना के सभी लाभार्थियों को घर बनवाने हेतु पहली क़िस्त भेज दी गई है। तो यदि आप भी अबुआ आवास योजना पेमेंट का इंतजार कर रहे थे, तो आपको आवास योजना का पेमेंट अवश्य चेक करना चाहिए, अबुआ आवास योजना पेमेंट चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है, सभी लाभार्थी घर बैठे पेमेंट व लिस्ट चेक कर सकते है।

Abua Awas Yojana Payment Check

अबुआ आवास योजना की पहली क़िस्त 25 हजार से 30 हजार रूपये के बीच में भेजी गई है, और इस योजना के तहत झारखण्ड सरकार 2 लाख रूपये 4-5 किस्तों में लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में भेजेगी, यह अमाउंट आपके घर बनवाने के प्रोसेस के हिसाब से दिया जायेगा, जैसे-जैसे काम पूरा होता जायेगा, ब्लॉक सेक्रेटरी अधिकारी आपके घर का निरक्षण करते हुए, अबुआ आवास योजना का पेमेंट जारी रखेंगे, अबुआ आवास योजना पेमेंट कैसे चेक करे, और सभी उम्मीदवार अबुआ आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते है, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई, जिसके लिए लास्ट तक पढ़ना जरुरी है।

Abua Awas Yojana Payment & List-Overview

स्कीम का नाम Abua Awas Yojana Payment Check
शुरू किया गया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
राशि 2 लाख तक
पहली क़िस्त स्टेटस 2530 हजार रूपये
पेमेंट चेक मोड ऑनलाइन
राज्य झारखंड
ईयर 2024-25
वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/

READ ALSO-

अबुआ आवास योजना के फायदे (Benefits)

अबुआ आवास योजना आवेदन करने के बाद राज्य सरकार के तरफ से निम्नलिखित फायदे दिए जाते है, जो इस प्रकार है।

  • अबुआ आवास घर बनवाने के ले लिए झारखंड सरकार 2 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराती है।
  • मनरेगा वर्क कार्ड खोलने के बाद 95 दिनों तक नरेगा में काम करने के पश्च्यात 25840 रूपये दिए जायेगे।
  • इसके आलावा झारखण्ड सरकार के तरफ सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Abua Awas Yojana Payment Kab Aayegi –

अबुआ आवास योजना फॉर्म भरने के बाद सभी नागरिको के खाते में अबुआ आवास योजना का पैसा आना शुरू हो चूका है, अबुआ आवास योजना की धनराशि 17 सितम्बर 2024 से भेजी जा रही है, और सितम्बर महीने खत्म होते होते सभी लाभार्थी के खाते में इस योजना का पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से भेज दिया जायेगा, निचे लेख में अबुआ आवास योजना पेमेंट चेक करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिससे अपने पेमेंट का पता लगा सकते है, और यदि धनराशि नहीं पहुंची है, तो पहले लिस्ट में नाम चेक करे, लिस्ट में नाम होने पर ही पेमेंट दिया जायेगा।

Abua Awas Yojana Payment Status कैसे चेक करे?

अबुआ आवास योजना पेमेंट चेक करने के लिए निचे के सभी स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 सर्वप्रथम nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • Step.2 होम पेज पर Reports खोजे और उस पर क्लिक करे
  • Step.3 कैप्चा दर्ज करके वेरीफाई कोड पर क्लिक करे।
  • Step.4 फाइनेंसियल ईयर,  स्टेट नाम, आदि जानकारी दर्ज करे।
  • Step.5 R22 में  e-Work File पर क्लिक करे।
  • Step.6 स्टेट नाम सेलेक्ट करे, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, ईयर, इसके बाद सर्च पर क्लिक करे।
  • Step.7 लिस्ट खुल जायेगी View पर क्लिक करके पेमेंट चेक कर सकते है।
  • Step.8 इस प्रकार सभी लाभार्थी अपना नाम चेक करले।

Abua Awas Yojana List 2024 कैसे चेक करे?

अबुआ आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए कृपया इन स्टेप का पालन करे।

  • Step.1 सबसे पहले https://nrega.nic.in/ पर आये।
  • Step.2 होम पेज पर Generate Reports पर क्लिक करे।
  • Step.3 अपने राज्य का नाम सलेक्ट करे।
  • Step.4  फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, सेलेक्ट करे, प्रोसेस पर क्लिक करे।
  • Step.5 R5 IPPE में, लिस्ट ऑफ़ वर्क पर क्लिक करे।
  • Step.6 इसके बाद डिस्ट्रिक्ट में All पर क्लिक करे, ब्लॉक में All पर क्लिक करे। फाइनेंसियल ईयर सेलेक्ट पर क्लिक करे।
  • Step.7 अबुआ आवास लिस्ट आ जायेगा जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है, नाम होने पर ही अबुआ आवास योजना पेमेंट दिया जायेगा।

Abua Awas Yojana Payment Check FAQ’S

Q.1 अबुआ आवास योजना पेमेंट कब आएगा?

Ans- अबुआ आवास योजना पेमेंट 17 सितम्बर से भेजा जाना शुरू कर दिया गया है।

Q.2 अबुआ आवास योजना पेमेंट चेक कैसे कैसे करे?

Ans- अबुआ आवास पेमेंट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

Q.3 Abua Awas Yojana लिस्ट कैसे चेक करे?

Ans- अबुआ आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए nregastrep.nic.in पर आये।

अबुआ पेमेंट लिंक  https://nrega.nic.in/HomeGP_new.aspx
KVK Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  https://aay.jharkhand.gov.in/

 

Related Posts

By meena manoj

हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *