Jio Diwali Offer

Jio Diwali Offer: जैसा की आपको पता होगा दिवाली का सीजन आ चूका है, और इसी को देखते हो जियो एक से बढ़कर एक शानदार प्लान लांच कर रहा है, तो जितने भी जियो के ग्राहक उनके लिए दिवाली के मौके पर एक और मजेदार प्लान आ चूका है, जिसमे सभी ग्राहक को 72 दिन को फ्री कालिंग और 2GB डाटा रोजाना दिया जा रहा है, तो यदि आप भी रिचार्ज के बढ़ते दामों से परेशान है, और सस्ते प्लान में अच्छी बेनिफिट खोज रहे है, तो अब जियो ने आपके इस समस्या का समाधान कर दिया है, और सबसे ख़ुशी की बात यह है की, इस ऑफर का लाभ हर कोई उठा सकता है, जियो दिवाली ऑफर से जुडी और भी बेहतरीन प्लान इस लेख में शामिल की गयी है, जिसे पढ़ते हुए आसानी से सभी कस्टमर फ्री प्लान का फायदा उठा सकते है।

Jio Diwali Offer

जियो हमेशा दिवाली के समय नए ऑफर लांच करता है, जिससे सभी ग्राहक को अच्छी से अच्छी सर्विस प्रदान किया जा सके, तो इसी बीच जियो के तरफ से ढेर सारी प्लान शुरू की गई, यदि आप ज्यादा डाटा वाला प्लान की खोज रहे है, तो डाटा का भी कइयों प्लान उपलब्ध है, और फ्री कालिंग की भी कई अच्छे ऑफर उपलब्ध है, सभी ग्राहक इस लेख के मदद पसंद अनुसार प्लान को सलेक्ट करके उसका फायदा उठा सकते है, जैसा की आपको पता होगा, बीएसएनएल आज के समय सबसे किफायती प्लान उपलब्ध कराता है, लेकिन जियो का यह प्लान बीएसएनएल को मात देती है, जिओ दिवाली ऑफर प्राप्त करने हेतु इस लेख को अंत तक पढ़े,

Jio Latest Offer-Overview

आर्टिकल नाम Jio Diwali Offer
सिम नाम jio
रिचार्ज नाम अनलिमिटेड कॉल & डाटा
वैलिडिटी 72 दिन
देश इंडिया
केटेगरी tech
वेबसाइट jio.com

READ ALSO-

Jio Diwali Offer
Jio Diwali Offer

Jio 749 Plan Offer Benefits

जियो 749 रूपये के इस प्लान में सभी ग्राहकों 72 दिनों की वैधता और 164 जीबी डाटा दिया जा रहा है, इसके साथ साथ इस ऑफर में अलग से सभी यूजर को 20 जीबी का डाटा दिया जा रहे है, वैसे अगर बात करे जियो के पॉपुलर प्लान की तो 799 में 84 दिनों का वैधता दिया जाता है, और केवल 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलता था, जो की 749 रूपये के मुकाबले काफी फीका है, तो जो भी यूजर इस समय रिचार्ज करना चाहते है, वह जियो के 749 प्लान के साथ जा सकते है।

रिचार्ज प्लान 749
वैधता 72
टोटल डाटा 164GB
डेली डाटा 2 GB/Day + 20GB Extra
वौइस् कॉल अनलिमिटेड
एसएमएस 100 SMS/दिन

Note- ध्यान रहे इस ऑफर का फायदा केवल 5G  नेटवर्क लोकेशन वाले उठा सकते है,

Jio 899 Plan Offer Benefits

जियो के तरफ से दूसरा ऑफर 899 प्लान में दिया जा रहा है, इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है, और इस प्लान में कुल 200GB डाटा के साथ 20GB डाटा अलग से दिया जा रहा है, तो यदि आप भी इस प्लान के साथ जाना चाहते है, तो अवश्य इसे अपने रिचार्ज में सलेक्ट करे, 899 प्लान अन्य प्लान के मुकाबले काफी सस्ता है, और इसके साथ साथ इस प्लान में ढेर सारे फायदे भी कस्टमर को दिए जा रहे है, निचे प्लान की सम्पूर्ण डिटेल चेक कर सकते है।

रिचार्ज प्लान 899
वैधता 90 दिन
टोटल डाटा 200GB
डेली डाटा 2GB/Day + 20 GB Extra
वौइस् कॉल अनलिमिटेड
SMS 100/दिन

Note- इस प्लान में इन बेनिफिट्स के आलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है, और ध्यान रहे इस ऑफर का बेनिफिट्स केवल 5G नेटवर्क को दिया जा रहा है।

Jio 1028 Plan Offer 2024

जियो का 1028 प्लान सभी यूजर के लिए सबसे धांसू प्लान है, इस प्लान में सभी यूजर को 50 रूपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है, और इस प्लान में Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, जिसके और भी फायदे निचे दिए गए है, यदि एडिशनल बेनिफिट्स की बात करे तो इस प्लान में 84 दिनों का वैधता के साथ 168 GB  डाटा दिया जा रहा है, और अनलिमिटेड कॉल भी दिया जा रहा है, अधिक जानकारी के लिए निचे चार्ट देखें।

रिचार्ज प्लान 1028
वैधता 84 दिन
टोटल डाटा 168GB
डेली डाटा 2GB/Day
वौइस् कॉल अनलिमिटेड
SMS 100/दिन

Note- इस प्लान में 50 रूपये का कैशबैक और, Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिल रहा है।

  • Swiggy One Lite Benefits- यदि कोई यूजर 1028 प्लान के साथ रिचार्ज करता है, तो उस यूजर को स्विग्गी के तरफ से 149 रूपये के आर्डर पर 10 डिलीवरी फ्री में दिया जायेगा।
  • 199 के इंस्टेंट आर्डर पर भी 10 डिलीवरी फ्री में दिया जायेगा,
  • इस प्लान के और भी बेनिफिट्स की बात करे तो स्विग्गी, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Jio Diwali Offer Recharge कैसे करे?

जियो दिवाली ऑफर रिचार्ज करने के लिए इन स्टेप के मदद लें।

  • जियो रिचार्ज करने के लिए jio.com पर आना होगा।
  • रिचार्ज पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करे और कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • फिर रिचार्ज प्लान धुनें, पसंदीदा रिचार्ज पर क्लिक करे,
  • डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से पेमेंट पूरा करे।
  • इस प्रकार आसानी रिचार्ज कर सकते है।

Jio Diwali Offer FAQ’S

Q.1 जियो दिवाली ऑफर क्या है, 

Ans- जियो दिवाली ऑफर के तहत सस्ते में रिचार्ज और डाटा दिया जा रहा है,

Q.2 जियो रिचार्ज कैसे करे?

Ans- जियो रिचार्ज करने के लिए ऊपर बताये स्टेप पालन करे।

Related Posts

By meena manoj

हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *